CG Zila Panchayat Vacancy 2022: छत्तीसगढ़ में कॉर्डिनेटर, कॉर्डिनेटर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर प्रोग्रामर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, हेल्पर ग्रेड- 02, हेल्पर ग्रेड- 03 और चपरासी के पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये भर्तियां, छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत की जाएंगी. कुल 10 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती के लिए विभाग ने उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं. छत्तीसगढ़ जिला पंचायत द्वारा की जा रही इस भर्ती के लिए 6 सितंबर, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है.

क्या होनी चाहिए उम्मीदवार की उम्र

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विभाग के मुताबिक इस नौकरी के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं पास या ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक BE, Bech, Graduate, DCA, PGDCA की परीक्षा में पास होना चाहिए. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के लिए निकाली गई इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए.

एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों को मिलेगी छूट

भर्ती में शामिल होने वाले एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को नियमों के हिसाब से छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी छूट का प्रावधान है. छत्तीसगढ़ जिला पंचायत द्वारा निकाली गई इन भर्तियों से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in पर जा सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ जिला पंचायत भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते हैं. उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके साफ-साफ शब्दों में सभी जरूरी जानकारी के साथ भरना होगा. फॉर्म के साथ आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी लगानी होगी, जिन्हें सेल्फ अटेस्ट होना जरूरी है. जिसके बाद आप अपने फॉर्म को 6 सितंबर, 2022 की शाम 5.30 बजे तक डाक की मदद से डिपार्टमेंट के ऑफिस पहुंचा सकते हैं. ऑफिस का पता है- परियोजना निदेशक, जिला पंचायत (DRDA) जिला – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, छत्तीसगढ़.