लॉकडाउन (Lockdown) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद हैं. हालांकि कुछ निजी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी हैं. प्राइवेट स्कूलों के टीचर व्हाट्सऐप और यूट्यूब पर बच्चों की क्लास लेनी शुरू कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) के निर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को बच्चों के समय का सही उपयोग करने के उद्देश्य से डिजिटल प्लेटफॉर्मो का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी है.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सुझाव को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के लिए फेसबुक और यूट्यूब पर आईडी बनाने की दिशा में पहल की है.

छठी से 8वीं कक्षा के लिए ऑनलाइन लाइव कक्षाएं (Online Class) सोमवार से शुरू हो रही हैं. केवीएस दिल्ली 11वीं से 12वीं कक्षा के लिए फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब (Youtube) पर ऑनलाइन लाइव कक्षाएं ( Online Live Class) शुरू कर चुका है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कक्षा शुरू करने के दो ही दिन के भीतर लगभग 90,000 व्यूज और 40,000 कॉमेंट्स प्राप्त हुए हैं. इन लाइव इंटरैक्टिव कक्षाओं को शुरू करने के लिए सभी विषयों और कक्षाओं के शिक्षकों की एक टीम को चुना गया.

कक्षाओं को विषय-वार देखने के लिए यूट्यूब (Youtube) पर विद्यार्थियों के लिए एक प्लेलिस्ट भी बनाई गई है.