Single Girl Child Scholarship: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना (CBSE Single Girl Child Scholarship Scheme) शुरू की गई है. कक्षा 10 के छात्र जो सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2022 है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो.
  • दसवीं कक्षा की परीक्षा में 60% या 6.2 सीजीपीए या अधिक ग्रेड प्राप्त हुआ हो.
  • छात्रा किसी स्कूल में 11वीं और 12वीं में पढ़ रही हो.

स्कॉलरशिप का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ताकि उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. सीबीएसई द्वारा हर साल सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप दी जाती है. इस दौरान छात्राओं को दो साल तक 500 रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाती है. इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा सकते हैं.

जरूरी डेट्स

स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 नवंबर 2022 तक किया जा सकेगा.

स्कूल द्वारा स्कॉलरशिप का फॉर्म का वेरिफिकेशन 21 अक्टूबर से 21 नवंबर 2022 तक किया जाएगा. ऐसे करें आवेदन

  • बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • स्कॉलरशिप पर क्लिक करें.
  • दिशानिर्देश और आवेदन पत्र 2022 / ऑनलाइन आवेदन करें
  • नए आवेदन के लिए 'सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप - 2022' या दसवीं कक्षा की एकल बालिका के लिए सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम पर क्लिक करें.
  • आवेदन करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.
  • फॉर्म जमा करने से पहले सभी डिटेल्स चेक करें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद, स्कूलों को छात्र के आवेदन को वेरिफाइट करना होगा.