लाइव इंस्ट्रक्टर लीड क्लासेस शुरू करने के लिए Careerera दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. इस एजुकेशन प्लेटफॉर्म को दो भाईयों विवेक और आलोक ने मिलकर शुरू किया है. आज के समय में ये प्लेटफॉर्म 60 से ज्यादा देशों में चल रहा है. इस समय लगभग 2.5 लाख प्रोफेशनल्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी कई नए कोर्स लॉन्च करने जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. करियरऐरा नोएडा स्थित अपने हेडऑफिस में 300 कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है.

2. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स दोनों के लिए नए पाठ्यक्रम पेश किए हैं.

विवेक कुमार सिंह, को-फाउंडर और सीईओ करियर इरा (Vivek Kumar Singh, Co-Founder and CEO, Careerera)

करियरऐरा.कॉम के को-फाउंडर और सीईओ विवेक कुमार सिंह को ऑनलाइन एजुकेशन, ऑनलाइन एजुकेशन काउंसलिंग और एजुकेशन प्रोडक्ट मार्केटिंग की फील्ड में लगभग 11 साल का अनुभव है. इसके अलावा उनको टेक्नोलॉजी, ट्रैवल, फैशन और मीडिया इंडस्ट्रीज में भी अच्छा अनुभव है. 

विवेक ने किया है MBA

विवेक  ने IIPM, दिल्ली से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री कर रखी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमबीए के बाद अपने भाई आलोक कुमार सिंह के साथ ऑनलाइन एजुकेशन में की. इनका पहला वेंचर 'Way2Career' था. इसके बाद से विवेक लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. 

साल 2015 में की थी शुरुआत

टेक्नोलॉजी के जरिए एजुकेशन फील्ड की परेशानियों को दूर करने के लिए विवेक ने करियरऐरा की शुरुआत की. विवेक ने इसकी शुरुआत साल 2015 में अमेरिका से की थी. इसके बाद से वह लगातार इस फील्ड में आगे बढ़ते जा रहे हैं. इस समय वह कंटेट की क्वॉलिटी सुधारने पर ध्यान दे रहे हैं. विवेक का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि वह एक समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना पाएं. इसके साथ ही सभी को अच्छी ट्रेनिंग और कोर्स मिलें. 

मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में भी हैं बोर्ड मेंबर

करियर को संभालने के अलावा, विवेक दिल्ली एनसीआर में 'इंटरनेशनल सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज एंड रिसर्स' के प्रेसिडेंट हैं. इसके अलावा वह मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन, एंटीगुआ, वेस्ट इंडीज के बोर्ड मेंबर भी हैं. इसके अलावा देश-दुनिया में चल रही खबरों के बारे में जानकारी रखना, किताबें पढ़ना, ट्रैवलिंग करना ये सभी उनके शौक हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

क्या है Careerera? 

Careerera दुनिया का सबसे अच्छा ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म है. यहां आपको प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स जैसे डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, साइबर सिक्योरिटी, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं. कंपनी की शुरुआत साल 2015 में अमेरिका में हुई थी. इसके बाद साल 2018 में सिंगापुर में कंपनी की शुरुआत हुई. आज यह कंपनी उत्तरी अमेरिका, कनाडा और एशिया प्रशांत क्षेत्र जैसे 60 से ज्यादा देशों में कार्य कर रही है. Careerera ने कई बड़ी कंपनियों और यूनिवर्सिटी के साथ में भागीदारी की है जोकि 21 से 55 साल तक के लोगों के लिए कई तरह के कोर्स डिजाइन किए गए हैं.