Jobs in India 2020: फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी कैपजेमिनी (Capgemini) इस साल भारत में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी. भारत में अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,15,000 है. कंपनी ने कहा कि वह भारत में अपनी उपस्थिति का और फायदा उठाना चाहती है. कंपनी के भारत में मुख्य कार्यकारी (CEO) अश्विन यार्डी (Ashwin Yardi) ने कहा कि ये नियुक्तियां बिल्कुल नए लोगों (Freshers), अनुभवी पेशवरों और बीच के पदों सहित विभिन्न स्तर पर होंगी. कंपनी के वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की कुल संख्या में आधे भारत में कार्यरत हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यार्डी ने कहा कि भारत हमारे कारोबार का महत्वपूर्ण हिस्सा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस साल हम कुल मिलाकर 25,000 से 30,000 कर्मचारियों की भर्ती करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी कंपनी अपने कर्मचारियों को भविष्य की टेक्नोलॉजी के अनुकूल स्किल प्रदान करने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि अब यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया बन चुकी है.

खबर के मुताबिक, यार्डी ने कहा कि 30 साल के कम के युवा सीखने को काफी इच्छुक रहते हैं. कंपनी के श्रमबल में इनकी संख्या 65 प्रतिशत है. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी 10 से 15 साल का अनुभव रखने वाले मध्यम स्तर के प्रबंधकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

भारत में रोजगार के आंकड़ों पर गौर करें तो हाल में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2019 में करीब 12.67 लाख नई नौकरियां पैदा हुईं, जबकि इससे पिछले महीने में 14.59 लाख नौकरियां पैदा हुई थीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने एक रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ESIC के साथ कुल 1.49 करोड़ नए कर्मचारियों/श्रमिकों के नामांकन कराए गए. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 से दिसंबर 2019 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि फंड योजना में करीब 3.12 करोड़ नए सदस्य शामिल हुए.