Indian Railway में सुपरवाइजर बनने का शानदार मौका, जानें कैसे करें एप्लाई
वेस्टर्न रेलवे ने लोको रनिंग सुपरवाइजर के 16 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. लोको रनिंग सुपरवाइजर की TLC / TCC पोस्ट के लिए 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
जो नौजवान सरकारी नौकरी तलाश कर रहे हैं उनके लिए भारतीय रेल से जुड़कर अपना भविष्य संवारने का शानदार मौका है. वेस्टर्न रेलवे ने लोको रनिंग सुपरवाइजर के 16 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. लोको रनिंग सुपरवाइजर की TLC / TCC पोस्ट के लिए 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.
इन पदों के लिए करें आवेदन
वेस्टर्न रेलवे ने लोको रनिंग सुपरवाइजर के CC.BA, PCR.BCT, TCC.BDTS, TCC.BSR, TLC.BCT, TLC.BCT(M/Man) और TLC.BL के कुल 16 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
योग्यता और वेतनमान
लोको रनिंग सुपरवाइजर पद के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्हें 75,000 किलोमीटर ट्रेन ड्राइविंग का अनुभव है. इन पदों पर चुने गए केंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. वेतनमान 9300-34800 + GP 42001 होगा.
आवेदक को एक तय फारमेट में अपनी एप्लीकेशन तैयार कर डीआरएम मुंबई के नाम भेजना होगा. आवेदन का प्रारूप, योग्यता और पदों के बारे में ज्यादा जानकारी वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं.