BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल में निकली 247 भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें पूरी डीटेल
बीएसएफ ने हेड कांस्टेबल और रेडियो ऑपरेटर के 217 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की लास्ट डेट 12 मई है.
BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल ने कई पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 247 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं. आवेदन की लास्ट डेट 12 मई है.
महत्वपूर्ण डेट्स इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन- 22 अप्रैल 2023 आवेदन की लास्ट डेट -12 मई 2023 जानें पोस्ट संख्या हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर)- 217 पोस्ट हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक)- 30 पोस्ट जानें क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा 12 वीं के बाद आईटीआई पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. कितना लगेगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के अभ्यर्थी- 100 रुपये OBC/EWS/SC व ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहीं जानें क्या है एज लिमिट अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आपकी आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. ऐसे करें आवेदन- BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर BSF Head Constable Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट करें.