BSF Recruitment 2022: SI और HC के 281 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए है अच्छा मौका
BSF Recruitment 2022: इन पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कुछ पदों पर स्किल टेस्ट भी होगा.
BSF Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BS) में वैकेंसी निकली है. बीएसएफ ने एसआई (मास्टर, ड्राइवर, वर्कशॉप), एचसी (मास्टर, इंजन ड्राइवर), एचसी (वर्क शॉप, क्रू) के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से एप्लीकेशन मांगे हैं. जरूरी योग्यता और अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी. मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार, नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
BSF Recruitment 2022: जरूरी योग्यता
शैक्षणिक योग्यता : कैंडिडिट्स ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की हो. जो उम्मीदवार SI (इंजन ड्राइवर) पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंदेखें नोटिफिकेशन