BPSC 68th Prelims result 2023: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का परिणाम घोषित, इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें रिजल्ट
BPSC 68th Prelims result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 27 मार्च 2023 को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC 68th Prelims result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2023 (BPSC CCE Prelims 2023) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसे में जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जारी लिस्ट में चेक कर सकते हैं. 12 फरवरी को हुई थी परीक्षा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि इस साल राज्य सेवा परीक्षा के प्रारंभिक चरण में कुल 2,58,036 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 3,590 को योग्य घोषित किया गया है. बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को राज्य के 38 जिलों में स्थित 806 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आयोग ने प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट और Answer Key प्रकाशित की हैं. जिन उम्मीदवारों को आंसर की पर कोई आपत्ति है वे आपत्ति जता सकते हैं. परीक्षा डीटेल्स बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही बीपीएससी की 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हैं, यह परीक्षा 12 मई को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. मुख्य परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई को घोषित किया जाएगा. बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू राउंड 11 अगस्त से है और अंतिम परिणाम नौ अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. ऐसे करें रिजल्ट चेक
- आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- BPSC 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रारंभिक परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे सेव करें.