आईटी प्रोफेशनल के लिए किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के ज्यादा मौके होते हैं. बैंकिंग सेक्टर को गैर तकनीकी क्षेत्र माना जाता है, लेकिन अब बैंकों में भी आईटी प्रोफेशनल की जरूरत होती है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने यहां आईटी में दक्षता रखने वाले लोगों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. और खास बात ये है कि बैंक ने आईटी विशेषज्ञों के लिए सीधे भर्ती का रास्ता खोला है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है. इसलिए अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो बिना देरी के फौरन एप्लाई करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट bankofbaroda.com पर जाकर इस बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. वेबसाइट के करियर ऑप्शन पर इन वैकेंसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी हुई है. 

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लेना चाहिए. आईटी प्रोफेशनल के ये पद कॉन्ट्रेक्चुअल पर हैं. आवेदन के अंतिम दिनों होने वाले दबाव से बचने के लिए जल्द ही आवेदन कर देना चाहिए. 

इन पदों पर कर सकते हैं एप्लाई

टेक्निकल आर्किटेक्ट लीड- 1 पोस्ट

प्रोग्राम मैनेजर- 1 पोस्ट

क्वालिटी एश्योरेंस लीड- 2 पोस्ट

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- 1 पोस्ट

बिजनेस एनालिस्ट लीड- 2 पोस्टज

इंफ्रास्ट्रक्चर लीड- 1 पोस्ट

बिजनेस एनालिस्ट- 5 पोस्ट

क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर- 1 पोस्ट

डाटाबेस आर्किटेक्ट- 1 पोस्ट

मोबाइल एप्लीकेशन डवलपर- 5 पोस्ट

योग्यता

उम्मीदवार पास संबंधित विषय में डिग्री और कम से कम 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.  

आयु सीमा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की है. चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए आयु सीमा अधिकतम 50 वर्ष, बिजनेस एनालिस्ट (25 वर्ष), क्वालिटी एश्योरेंस इंजीनियर के लिए 35 वर्ष, डाटाबेस आर्किटेक्ट के लिए 30 वर्ष और मोबाइल एप्लीकेशन डवलपर के लिए आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है.

चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बैंक में इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है. सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तथा एससी/एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क 100 रुपये रखा गया है.