Bihar STET Admit Card 2020 Released: बिहार बोर्ड ने बिहार माध्‍यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSTET) 2020 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसे www.bsebstet2019.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने USER ID और PIN के इस्‍तेमाल से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे. बिहार स्‍कूल एक्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सभी जिलों के अफसरों को इसकी जानकारी दे दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bihar STET Admit Card 2020 Released:आपको बता दें कि STET 28 जनवरी को दो पालियों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दो बजे से 4.30 बजे तक होगी. पहली शिफ्ट में पेपर-1 और दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 होगा. परीक्षा में 150-150 अंकों के मल्‍टीपल च्‍वाइस Question पूछे जाएंगे. इसकी परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी.

Bihar STET Admit Card 2020 Released: ऐसे करें डाउनलोड

- https://www.bsebstet2019.in पर लागिन करें

- STET Admit Card 2019 लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें. 

- डिटेल्स डालें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा

एक्‍जाम शेड्यूल

पेपर 1 : हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान

पेपर-2 : अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, कंप्यूटर साइंस, मैथिली

Bihar STET Admit Card 2020 Released:एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्रों ने जब उसे डाउनलोड करना शुरू किया तो इससे बोर्ड की साइट bsebstet2019.in पर काफी प्रेशर आ गया. इससे साइट क्रेश हो गई. बोर्ड ने कहा कि एक केंद्र के हर कमरे में जैमर और सीसी टीवी कैमरा लगा रहेगा. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया जाना है. परीक्षा के दौरान 20 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को नियुक्त करना है. वहीं चार वीक्षकों पर एक रिलिवर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. एक कमरे में कम से कम दो वीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है.

Bihar STET Admit Card 2020 Released:परीक्षा में दिव्यांग (PoW) अभ्यर्थी जो लिखने-पढ़ने में अक्षम हैं, उनके लिए DIO's के नियम के मुताबिक लिखने वाला मुहैया कराया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 10 मिनट अधिक समय दिया जाएगा यानि 25 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा.