बिहार लोक सेवा आयोग (BPCS) ने मैकेनिकल और सिविल सहायक इंजीनियर (assistant engineer) के प्रीलिम्स एक्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं. परीक्षा में कुल 1188 उम्मीदवार सफल हुए हैं और अब उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होगी. प्रीलिम्स एक्जाम 16 सितंबर 2018 को हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीसीएस ने असिस्टेंट इंजीनियर पोस्ट के साथ ही जनरल पेपर के उत्तर भी जारी कर दिया हैं. और इसे आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के साथ ही आयोग ने बिहार कृषि सेवा (Bihar agriculture services) की परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. ये परिक्षा कृषि इंजीनियरिंग और पौध संरक्षण एवं बागवानी के लिए थी.

बीपीएससी मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें- 

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाइए. होमपेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन पर रिजल्ट डिस्प्ले की लिंक पर क्लिक कीजिए. मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कीजिए. उत्तर की जांच करने के लिए answer key link पर क्लिक कीजिए.

अपने नंबर कैसे पता करें - 

आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाइए. बाएं पैनल में 'मार्क शीट' पर क्लिक कीजिए. अपनी परीक्षा को सेलेक्ट कीजिए और फिर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि फीड कीजिए. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करने पर आपकी मार्कशीट आ जाएगी. इसे डाउनलोड करने का विकल्प भी दिया गया है.