Bihar Board 10th Result 2019: जानिए कब आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे, सबसे पहले कैसे करें चेक
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in या examresults.net पर नतीजे देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे अगले हफ्ते जारी होंगे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2019 की घोषणा करेगा. सूत्रों के अनुसार, बिहार बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 15 अप्रैल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे घोषित कर सकता है. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebinteredu.in या examresults.net पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड की तरफ से अभी तक नतीजों को जारी करने के लिए तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे.
15 अप्रैल को आएगा रिजल्ट!
बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं. बोर्ड ने 30 मार्च को 12वीं के नतीजे जारी किए थे. बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी करने की भी तैयारी पूरी कर ली है. लिहाजा, माना यही जा रहा है कि 15 अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले दो-तीन में बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे पेश कर सकता है.
21 फरवरी शुरू हुई थी परीक्षा
इस साल अंग्रेजी पेपर के साथ बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी को ऑप्शनल पेपर के साथ समाप्त हुई. बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर ना केवल चेक कर पाएंगे, बल्कि उन्हें स्कोरकार्ड की सॉफ्टकॉपी/PDF कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हैं. रिजल्ट का प्रिंटआउट भी लिया जा सकता है.
कैसे चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट
स्टेप 1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. यहां दिए गए लिंक Bihar Board Matric result पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक पेज खुलेगा, इसमें अपनी जरूरी जानकारी भर दें.
स्टेप 4: Submit दबाते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा.
स्टेप 5. रिजल्ट को PDF में डाउनलोड करके रख सकते हैं.