Bihar Board BSEB 10th Results: इन छात्रों को नहीं मिलेगा कंपार्टमेंट का मौका, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं अपने मार्क्स
Bihar Board Class 10th BSEB Results compartment exams: बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. परीक्षा में असफल छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका मिलेगा. जानिए किन छात्रों को मिलेगा ये मौका और कौन करेगा क्लास रिपीट.
Bihar Board Class 10th BSEB Results compartment exams: बिहार बोर्ड BSES की 10वीं क्लास का रिजल्ट का इंतजार 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं की परीक्षा (Bihar Board BSEB 10th Results) का परिणाम जल्द से जल्द जारी हो सकता है.रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा भी की जाएगी. वहीं, परीक्षा में असफल रहे छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा. हालांकि, ये मौका सभी स्टूडेंट्स के हिस्से नहीं आएगा.
इन छात्रों को मिलेगा मौका (Bihar Board Class 10th Result Compartment Exam)
बिहार बोर्ड ने 21 मार्च को 12वीं बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट में जो छात्र दो विषयों में फेल हुए थे उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिला था. हालांकि, दो छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में माना जा रहा है कि 10वीं में भी यही नियम लागू हो सकता है. यदि कोई छात्र दो से ज्यादा विषयों में फेल होगा तो उसे एक बार फिर से 10वीं क्लास पढ़नी होगी और अगले साल फिर बोर्ड परीक्षा देनी होगी.
स्क्रूटनी का भी मिलेगा मौका (Bihar Board 10th result scrutiny)
10वीं बोर्ड एग्जाम के बाद जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है, उन्हें भी स्क्रूटनी का मौका मिलेगा. स्क्रूटनी के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.inपर जमा करना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर विषय की स्क्रूटनी के लिए अलग-अलग फीस देनी होगी. यदि पिछले कुछ साल के रुझानों को देखें तो बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित करने के तीन से चार दिनों के अंदर ही 10वीं के परिणाम जारी कर देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बिहार बोर्ड 2023 की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक क्लिक करें. नए पेज पर आप मांगी हुई जानकारी दर्ज करें और लॉग इन करें. आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट निकाल लें.