भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC)ने STIPENDIARY TRAINEES (CATEGORY –II) के विभिन्न पदों पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं. सभी पात्रता मानदंड पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ये नियुक्तियां न्यूक्लियर रिसाइकिल बोर्ड (एनआरबी) कलपक्कम और तारापुर में की जाएगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की तिथि- आवेदन 08 जुलाई 2019 से 07 अगस्त 2019 तक किए जा सकते हैं.

कुल पोस्ट - कुल 48 पोस्ट हैं. इनमें से 28 एनआरबी कलपक्कम और 15 पोस्ट एनआरबी तारापुर के लिए हैं. एस, ओबीसी, यूआर और ईडब्ल्यूएस को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा.

ट्रेड - प्लांट ऑपरेटर के 7 पद, प्रयोगशाला सहायक के 4 पद, फिटर के 12 पद और वेल्डर के 2 पदों को लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रिशियन और मैकेनिक पद के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.

प्लांट ऑपरेटर के लिए साइंस साइड के साथ एचएससी परीक्षा पास होनी चाहिए. एचएससी में कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं.  प्रयोगशाला सहायक के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ एचएससी की परीक्षा पास होनी चाहिए. कम से कम 60 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. इसके अलावा कुछ अन्य शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन देखे.

ट्रेनिंग की अवधि- ट्रेनिंग की अवधि कुल 2 वर्ष है. ट्रेनिंग के दौरान पहले साल 10500 रुपये प्रति माह और दूसरे साल प्रति माह 12500 रुपये दिए जाएंगे.

उम्र की सीमा- न्यूनतम 18 साल और अधिकमत 22 साल. उम्र की सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदक की लंबाई कम से कम 160 सीएम और वजन कम से कम 45.5 किलोग्राम होना चाहिए. चयन प्रारंभिक परीक्षा, एडवांस टेस्ट और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा.