BEL में कई पदों पर निकली भर्ती, 23 नवंबर तक आवेदन की लास्ट डेट, 55 हजार तक मिलेगी सैलरी
BEL Recruitment 2022: बीईएल में ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 111 पदों पर आवेदन निकले हैं. जो भी कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited, BEL) ने ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है.जो भी कैंडिडेट्स इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर, 2022 तक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कई पदों पर होगी भर्ती आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 111 पदों में ट्रेनी इंजीनियर 33, प्रोजेक्ट इंजीनियर 39, ट्रेनी इंजीनियर 17, प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन सही से पढ़ कर ही अप्लाई करें. आवश्यक शैक्षिक योग्यता अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्पेशलाइजेशन में बीई/बीटेक पास होना चाहिए या कुल मिलाकर कम से कम 55% अंकों के साथ समकक्ष होना चाहिए. इतनी होगी फीस
- ट्रेनी इंजीनियर के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 150 रुपये भुगतान करना होगा. इसके अलावा, 18% जीएसटी भी शुल्क के साथ ली जाएगी.
- वहीं, प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, 18% जीएसटी इस फीस के साथ देनी होगी.
ये होनी चाहिए उम्र प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी उम्मीदवारों को 03 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 05 साल की छूट दी जाएगी. सैलरी ट्रेनी इंजीनियर सैलरी - 30,000 से लेकर 40,000 रुपये प्रति माह प्रोजेक्ट इंजीनियर सैलरी - 40,000 से लेकर 55,000 रुपये प्रति माह