B.Ed Jobs 2023: अगर आप B.Ed पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने शिक्षकों के लिए भर्ती निकाली है. इसके जरिए 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. जानें आवेदन डीटेल. कितने पदों पर होगी भर्ती इसके भर्ती अभियान के माध्यम से 25 हजार 998 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस साइट पर जाकर डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन jssc.nic.in ये है आवेदन की लास्ट डेट इस पोस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 सितंबर है. जानें कितनी मिलेगी सैलरी अगर आप इस परीक्षा में पास होते हैं तो आपको हर महीने 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. जानें क्या है इस पोस्ट के लिए उम्र सीमा इस पोस्ट के लिए 21 साल से लेकर 40 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.  जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आप रिजर्व कैटेगरी में आते हैं तो आपको आयु सीमा में कुछ छुट दी जाएगी. वहीं, SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. कितना लगेगा आवेदन फीस अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप रिजर्व कैटेगरी से आते हैं तो आपको फॉर्म के लिए 50 रुपये लगेंगे. फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन मोड ही भर सकते हैं. क्या चाहिए इस पोस्ट के लिए योग्यता अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed किया है तो इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं अलग-अलग पोस्ट के लिए योग्यता भी अलग-अलग है. जानें क्या है सिलेक्शन प्रोसेस इस पोस्ट की भर्ती के लिए सबसे पहले रिटन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें पास होने वाले को मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा. सबसे लास्ट में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. तो चलिए जानते हैं वैकेंसी डिटेल TGT Social Science – 2535 Posts

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TGT Science and Mathematics – 2470 posts

TGT Science & Maths – 2538

Intermediate Trained Assistant Teacher Category – 5469 Posts

Intermediate Trained Assistant Teacher Category – 5531 Posts

Graduate Trained Assistant Teacher (Language) – 2459 Posts

Graduate Trained Assistant Teacher (TGT Language) – 2529 Posts

Graduate Trained Assistant Teacher (TGT Social Science) – 2467 Posts ऐसे करें अप्लाई ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं. होम पेज पर आपको important links दिखेगा. वहां application form apply पर क्लिक करें. इसके बाद Online Application for JPSTAACCE-2023 पर क्लिक करें. अब new registration पर क्लिक करें. Registration के बाद आपको फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा. वहां जाकर फॉर्म में सारी डीटेल भरें. सबसे लास्ट में पेमेंट कर फॉर्म सब्मिट कर दें. आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.