यहां ब्यूटीशियन की इनकम है 80 हजार, पार्लर की नौकरी छोड़ घर से कर रहीं बिजनेस
Jobs: दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में अर्बन क्लैप, येस मैडम, लुकप्लेक्स, ऐट होम दिवा, गेट लुक, ब्यूटी ग्लैड जैसी ऐप आधारित सैलून ऐट होम सर्विस उपलब्ध करानेवाली कंपनियां ब्यूटीशियनों के लिए रोजगार का बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं.
ब्यूटी केयर के प्रति लोगों में बढ़ते आकर्षण ने बाजार में रोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए हैं. शहरों में भागम-भाग वाली जिंदगी में महिलाएं अब अपनी सुविधानुसार सैलून ऐट होम सर्विस का रुख करने लगी हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में ब्यूटीशियन के लिए रोजगार के नए आयाम सामने आए हैं. एक आम ब्यूटी पार्लर में एक ब्यूटीशियन जितनी कमाती हैं, सैलून ऐट होम सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी से जुड़कर वह उसके मुकाबले पांच गुना तक कमाई कर रही हैं. दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में अर्बन क्लैप, येस मैडम, लुकप्लेक्स, ऐट होम दिवा, गेट लुक, ब्यूटी ग्लैड जैसी ऐप आधारित सैलून ऐट होम सर्विस उपलब्ध करानेवाली कंपनियां ब्यूटीशियनों के लिए रोजगार का बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही हैं. फिलहाल ये सेवाएं महिला ग्राहकों के लिए विशेष तौर पर उपलब्ध हैं.
महिलाएं ऐप से भी कर सकती हैं बुकिंग
सैलून ऐट होम सर्विस के लिए संबंधित कंपनियों के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या उनकी वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग की जा सकती है. इसमें अपनी सुविधानुसार समय का चयन किया जा सकता है. कंपनियों की तरफ अलग-अलग पैकेज निर्धारित होते हैं या आप अपनी जरूरत के मुताबिक भी सेवाएं ले सकती हैं. अनुभवी ब्यूटीशियन आपके घर पर आकर अपनी सर्विस देती हैं. इसमें आपको O3+, Sara, VLCC, Lotus, Vedic Line, Rica, Loreal, Inatur, Ozone जैसे ब्रांड के उत्पाद भी महिला ग्राहकों के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किए जाते हैं.
हर माह 70 से 80 हजार रुपये औसतन हो रही कमाई
अगर एक ब्यूटीशियन शुरुआत में सामान्य ब्यूटी पार्लर में हर माह औसतन 10 से 15 हजार रुपये कमाती हैं तो ऐप आधारित कंपनियों से जुड़ने पर वहीं ब्यूटीशियन 35 से 40 हजार रुपये कमा रही हैं. अनुभवी ब्यूटीशियन तो हर माह औसतन 50-70 हजार रुपये तक कमा रही हैं. येस मैडम कंपनी से जुड़ी ब्यूटीशियन दिव्या कहती हैं कि मैं आज हर महीने औसतन 70-80 हजार रुपये कमा लेती हूं. पहले मैं अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी तब महज 25 हजार रुपये हर महीने कमा पाती थी. उनका कहना है कि सैलून ऐट होम सर्विस की डिमांड इतनी है कि हमें फुर्सत ही नहीं मिल पाती है. एक अन्य ब्यूटीशियन रति कहती हैं कि मैं पहले सामान्य ब्यूटी पार्लर में काम करती थी तब महीने में 15000 रुपये कमा पाती थी आज इस कंपनी से जुड़ने के बाद फिलहाल 35-40 हजार रुपये कमा रही हूं.
(फोटो - जी बिजनेस)
तेजी से बढ़ रही है डिमांड
सैलून ऐट होम सर्विस उपलब्ध कराने वाली एक ऐसी ही कंपनी येस मैडम के सह-संस्थापक मयंक आर्या कहते हैं कि ऐप आधारित इस तरह की सेवाओं ने ब्यूटीशियन को एक बेहतरीन मौका उपलब्ध कराएं हैं. मयंक कहते हैं कि ब्यूटी केयर सेक्टर में मांग में काफी तेजी आई है. उन्होंने कहा कि येस मैडम फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की सेवाएं उपलब्ध करा रही है, हालांकि हम इसका विस्तार अन्य शहरों में भी करने जा रहे हैं. येस मैडम के एक अन्य सह-संस्थापक सदस्य आदित्य आर्या कहते हैं कि हमारी कंपनी प्रोडक्ट में पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देती है. उनका कहना है कि बाजार में डु्प्लीकेट प्रोडक्ट काफी हैं. हम ग्राहकों को इस असली ब्यूटी प्रोडक्ट के मामले में 100 प्रतिशत गारंटी देते हैं.
सैलून ऐट होम सर्विस के चार्ज
सैलून ऐट होम सर्विस के बदले कई कंपनियों में अलग-अलग पैकेज होते हैं, लेकिन कुछ कंपनियां प्रति मिनट के हिसाब से ग्राहकों से चार्ज करती हैं. एक ऐसी कंपनी येस मैम इस सेवा के बदले शुरुआती चार्ज 6 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लेती है. हालांकि यह पैक के हिसाब से अलग-अलग है.