Jobs 2022: चाहिए मोटी सैलरी तो इस नौकरी के लिए फटाफट करें अप्लाई, यहां जानें पूरी डीटेल्स
BDL Recruitment 2022: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर एजुकेशन मैनेजर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है.
BDL Recruitment 2022: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BHARAT DYNAMICS LIMITED) में काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर एजुकेशन मैनेजर सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू की जा चुकी है. ऐसे में इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इसके अलावा वह bdl-india.in के जरिए ही ऑनलाइन आवेदन भेजने का काम भी कर सकते हैं. 16 अगस्त 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन भेजा जा सकता है, इसके बाद आने वाले आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानिए किन पदों पर है कितनी वैकेंसी
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 18 पदों को भरा जाना है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां एक-एक पद जनरल मैनेजर (एचआर), डिप्टी जनरल मैनेजर (सिविल), मैनेजर (एक्सप्लोसिव), डिप्टी मैनेजर (सिविल), जूनियर मैनेजर (रूसी / अंग्रेजी अनुवाद) के लिए है और सीनियर मैनेजर (रूसी / अंग्रेजी अनुवाद) के पद के लिए दो वैकेंसी हैं. जबकि सीनियर मैनेजर (एक्सप्लोसिव) और असिस्टनेट मैनेजर (एक्सप्लोसिव) के पद के लिए तीन भर्तियां होनी हैं. वहीं डिप्टी मैनेजर (एक्सप्लोसिव) के पद के लिए कुल चार पदों को भरा जाना है.
जानिए कितनी होगी सैलरी
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bdl-india.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. सैलरी की बात करें तो पदों के हिसाब यहां सैलरी निर्धारित की गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक डिप्टी जनरल मैनेजर को 28.58 लाख रुपये का सलाना पैकेज दिया जाएगा. इसके अलावा सीनियर मैनेजर सिविल/एक्सप्लोसिव्स को 20.10 लाख रुपये, मैनेजर (एक्सप्लोसिव्स) को 17.27 लाख रुपये, डिप्टी मैनेजर एक्सप्लोसिव्स/सिविल को 14.44 लाख रुपये असिस्टेंट मैनेजर (एक्सप्लोसिव्स/सिविल) को 11.61 लाख रुपये और जूनियर मैनेजर (रसियन/इंग्लिश ट्रांसलेशन) को 8.78 लाख रुपये का सलाना पैकेज दिया जाएगा.