Bank Jobs 2022: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, बैंकों में इस कैटेगरी के लिए रिजर्व लोगों के लिए चलेगा अभियान
पब्लिक सेक्टर के बैंक अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए मार्क की गई ‘बैकलॉग’ पदों पर भर्ती का प्रोसेस 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे. अनुसूचित जातियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और कर्ज के मुद्दे पर सार्वजनिक बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक (Public sector banks) अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित पुरानी रिक्तियों पर भर्ती की प्रक्रिया गांधी जयंती से शुरू करने जा रहे हैं. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पब्लिक सेक्टर के बैंक अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए मार्क की गई ‘बैकलॉग’ पदों पर भर्ती का प्रोसेस 2 अक्टूबर से शुरू करेंगे. अनुसूचित जातियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और कर्ज के मुद्दे पर सार्वजनिक बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद भर्ती अभियान चलाने का फैसला किया गया है. सांपला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता की थी.
इस बैठक में अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों को सार्वजनिक बैंकों से दिए जाने वाले कर्ज की स्थिति की समीक्षा की गई. इसके अलावा नौकरियों में आरक्षण और पहले से खाली पदों पर भर्तियों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
अभियान चलाएंगे सरकारी बैंक, दिए गए कई निर्देश
अनुसूचित जाति आयोग के प्रमुख ने कहा कि बैकलॉग भर्तियों को पूरा करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक 2 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक एक भर्ती अभियान चलाएंगे. इसके साथ ही इन बैंकों को एससी समुदाय से जुड़ी शिकायतों का भी 31 दिसंबर तक निपटारा करने का निर्देश दिया गया है.
सांपला ने कहा कि बैंक अपनी आरक्षण नीति के बारे में एक रिपोर्ट भी देंगे जिसमें सभी योजनाओें में एससी समुदाय की भागीदारी और भर्ती का खास जिक्र होगा. उन्होंने कहा कि बैंकों को हर साल में दो बार यह रिपोर्ट भेजनी होगी.
इसके अलावा बैंकों को आउटसोर्सिंग पर रखे गए सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन का भुगतान पक्का करने को भी कहा गया है. इसके साथ मंजूर किए जाने के बाद भी न बांटे गए कर्जों के बारे में भी बैंक समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपेंगे.