बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली है जबरदस्त नौकरी, 18 अक्टूबर तक करें अप्लाई
अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. नौकरी करने के इच्छुक युवा 18 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली: सरकारी बैकों में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ अनुभवी लोगों के पास भी अच्छा मौका है. देश के बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने आईटी प्रोफेशनल्स के पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. कंपनी ने विभिन्न पदों पर 20 वैकेंसी निकाली हैं. चयनित उम्मीदवारों को तीन साल के लिए हायर किया जाएगा. अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका है. नौकरी करने के इच्छुक युवा 18 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितनी है आवेदन फीस
> जनरल कैटेगरी के लिए 600 रुपए
> ओबीसी के लिए 100 रुपए
Indian Bank PO admit card 2018 : बैंक ने PO परीक्षा के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन के बाद किया जाएगा. उम्मीदवारों को इन तीनों कैटेगरी में क्वालिफाई करना होगा. ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए उन्हीं लोगों को बुलाया जाएगा जो मेरिट के आधार पर सेलेक्शन प्रोसेस में खरे उतरेंगे. अधिक जानकारी के लिए बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
किन पदों के लिए निकली है वैकेंसी
> चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिश (CEO)
> टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट लीड
> प्रोग्राम मैनेजर
> क्वॉलिटी एश्योरेंस लीड
> बिजनेस एनालिस्ट लीड
> इंफ्रास्ट्रक्चर लीड
> बिजनेस एनालिस्ट
> क्वॉलिटी एश्योरेंस इंजीनियर
> डाटाबेस आर्किटेक्ट
> मोबाइल एप डेवलपर
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए. फ्रेशर्स भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्या है और जानकारी
उम्मीदवारों के पास बैंकिंग स्किल्स होनी चाहिए. नौकरी की जगह भारत में ही रहेगी. वेतन बैंकिंग क्षेत्र के हिसाब से दिया जाएगा. फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
आवेदन 27 सितंबर 2018 से शुरू हो चुके हैं. 18 अक्टूबर 2018 आवेदन करने की अंतिम तारीख है.
उम्र सीमा: 25 से 50 साल
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले BOB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें. इसमें रिक्रूटमेंट टैब के नीचे दिए गए करियर अपॉर्च्युनिटी टैब पर क्लिक करें. यहां पदों के आवेदन संबंधित लिस्ट दिखाई देगी. इसके बाद आवेदन यानी ऐप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें. ऐप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी सभी जानकारी को भर दें. ऐप्लीकेशन फॉर्म में कई पेज होंगे. इसलिए आगे के पेज को भी ध्यान से पढ़ें.
नोटिफिकेशन देखने और आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.- https://www.bankofbaroda.com/writereaddata/Images/pdf/Detailed_Advertisement.pdf