फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स स्टार्टअप कारोबार में तेजी आने के साथ देश में ड्राइवरों की मांग बढ़ी है. ड्राइवरों की सबसे अधिक मांग बेंगलूरू और मुंबई जैसे शहरों में है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इम्पलॉयमेंट सेक्टर की वेबसाइट ‘इंडीड’ के मुताबिक देश भर में ड्राइवरों के लिए रोजगार के जो नए मौके तैयार हो रहे हैं, उनमें सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत मौके बेंगलूरू में निकलते हैं. इसके बाद मुंबई और दिल्ली का स्थान है. नए मौकों में मुंबई की 10 प्रतिशत और दिल्ली की 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह रिपोर्ट इंडीड के प्लेटफार्म पर दिये गए रोजगार के आंकड़ों पर आधारित है. इंडीड साइट के इन आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच साल (2014 से 2018) के बीच ड्राइवर की नौकरी के अवसर दोगुने हो गए हैं. इंडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार के मुताबिक, ‘इंडियन स्टार्टअप फल फूल रहे हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से तरह तरह की नौकरियों के अवसर पैदा कर रहे हैं.’

फूड और दूसरे प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करने वाली विभिन्न स्टार्टअप कंपनियों, लाजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्स से जुड़े सेक्टर में ड्राइवरों की मांग बढ़ने से इस क्षेत्र में रोजगार के मौके बढ़े हैं.

जनवरी- दिसंबर 2018 के दौरान नौकरी की तलाश करने वाले प्रति 10 लाख लोगों में ड्राइवर की नौकरी खोजने वालों का हिस्सा 40 प्रतिशत बढ़ गया था. स्थानीय स्तर पर ड्राइवर का काम चाहने वालों के मामले में चंडीगढ़ और मोहाली पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाता है.