उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक टीचरों की भर्ती का रिजल्ट (Teacher Recruitment Examination Result) आज जारी किया जाएगा. इस रिजल्ट को atrexam.upsdc.gov.in पर चेक किया जा सकता है. आज केवल इस रिजल्ट में पास टोटल कैंडिडेट्स के बारे जानकारी जारी की जाएगी. पास कैंडिडेट्स के नाम कल बुधवार को जारी किए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असिस्टेंट टीचर भर्ती एग्जाम की आंसर शीट 8 मई को ही जारी कर दी गई थी. यह आंसर शीट भी यूपी सरकार की वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर अपलोड है.

बता दें कि पिछले हफ्ते हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था.

कोर्ट के आदेश के मुताबिक सामान्य वर्ग के केडिंडेट्स को 150 में 65 फीसदी और रिजर्व कोटे के कैंडिडेट्स के लिए 60 फीसदी अंक लाने होंगे. 

कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के फैसले के बाद एक सप्ताह के भीतर 69,000 टीचरों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी कराई जाए. 

जल्द कराई जाएगी भर्ती

रिजल्ट निकालने के बाद 69,000 टीचरों की भर्ती का शासनादेश जारी कर भर्ती के लिए एप्लीकेशन मंगाई जाएंगी. इसकी तैयारी बेसिक शिक्षा विभाग शुरू कर चुका है.

ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट

- 10-10 फीसदी अंक दसवीं, बारहवीं, स्नातक व टीचर ट्रेनिंग (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के लिए.

- 60 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के लिए.

- इसके बाद शिक्षा मित्रों को मिलने वाले अंक भी मेरिट लिस्ट में जोड़े जाएंगे.

शिक्षा मित्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र असोसिएशन ने 69000 असिस्टेंट टीचर भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. टीचरों ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने या उसे रद्द करने की मांग की थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस बारे में ज्यादा जानकारी यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज के हेल्पलाइन नंबर 0532-2466761 या 0532-2466769 पर जानकारी हासिल की जा सकती है. फोन कॉल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किए जा सकते हैं.