पुलिस (Police constable) में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. असम पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official website) पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 23 दिसंबर 2019 यानी आज से शुरू हो गई हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2020 है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए विभाग ने 6662 पद निकाले हैं. जिन लोगों के पास 12वीं का सर्टिफिकेट हैं. वह सभी लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इसके अलावा अधिकतम आयु 25 साल तय की गई है. इस वैकेसी के लिए सैनिक और गैर सैनिक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं

पद का नाम           

कॉन्स्टेबल                  

पदों की संख्या 

6662 

पिछले साल भी निकली थी वैकेंसी

असम पुलिस ने इससे पहले साल 2018 में 5494 पदों पर भर्तियां निकाली थी, लेकिन इस प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था. इसके बाद अब 1168 अधिक पदों पर भी भर्तियां निकाली गई हैं.  बता दें कि उम्मीदवारों को लिखित के अलावा शारीरिक परीक्षा को भी पास करना होगा. जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के योग्य है वह समय रहते अपना आवेदन भर दें.

योग्यता

इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है. 

जरूरी तारीखें

आवेदन शुरु होने की तारीख 23 दिसंबर 2019 हैं

आवेदन की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2020 तय की गई है. 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है. 

उम्मीदवारों के लिए आधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धरित की गई है. 

आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के अनुसार की जाएगी. 

पे-स्केल

उम्मीदवारों को 14000 से 49000 रुपए वेतन दिया जाएगा

इसके साथ ही 5600 रुपए अतिरिक्त ग्रेड पे भी दिया जाएगा. 

बता दें कि विभाग ने कॉन्स्टेबल को दो भागों में बांटा है

सैनिक ब्रांच के लिए विभाग ने 3419 पद निकाले हैं.

इसके अलावा गैर सैनिक ब्रांच के लिए विभाग ने 1917 पद निकाले हैं.