महाराष्ट्र (Maharashtra) में काम कर रहीं आशा वर्कर्स (ASHA workers) के लिए अच्छी खबर है कि महाराष्ट्र सरकार उनका मानदेय (Asha Worker Salary) बढ़ाने पर विचार कर रही है. महाराष्ट्र में 65,000 से ज्यादा आशा वर्कर्स हैं. ये वर्कर्स इस समय राज्य में कोरोना महामारी (Covid-19 pandemic) से लड़ने में एक अहम रोल निभा रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशा (एक्रेडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट-ASHA) वर्कर घर-घर जाकर कोरोना मरीजों की पहचान कर रही हैं. गांव-गांव जाकर लोगों को इसके प्रति सचेत कर रही हैं और  कोरोना के बचाव के उपाय सुनिश्चित कर रही हैं. इतना ही नहीं ये वर्कर कोविड-19 के सर्वे का भी काम कर रही हैं. 

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) आशा वर्कर्स के काम को देखते हुए उनकी सैलरी बढ़ाने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र सरकार करीब 65,000 आशा वर्कर्स की मासिक सैलरी में लगभग 2000 रुपये का इजाफा करने की तैयारी कर रही है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कैबिनेट की बैठक में इस बारे में एक प्रस्ताव बनाकर पेश किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत हर गांव में एक ट्रेंड हेल्थ एक्टिविस्ट की तैनाती की जाती है. इस एक्टिविस्ट को ही आशा वर्कर नाम दिया गया है.

बता दें कि महाराष्ट्र में आशा कार्यकर्ता लंबे समय में अपने वेतन में इजाफे की मांग कर रहे हैं.