जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी संख्या में कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अलग-अलग बटालियनों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. खासबात ये है कि कुल 2700 पदों में 1350 पदों पर महिलाओं की भर्ती की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, 2 बॉर्डर बटालियन के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 1350 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इनमें एक बटालियन जम्मू प्रांत और एक बटालियन कश्मीर के लिए है. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर के लिए एक-एक महिला बटालियन के लिए 1350 महिला कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी.

जम्मू और कश्मीर पुलिस भर्ती 2019 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है.

यहां होगी तैनाती

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की तैनाती जम्मू, कठुआ, सांबा, राजौर, पूंछ, बारामुला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, लेह, करगिल, बडगांम, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, उधमपुर, किश्तवाड़ और रामवन में की जाएगी.

आवेदन शुल्क

कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये ऑनलाइन ही जमा कराने होंगे. 

योग्यता और आयु सीमा

जम्मू-कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. 1 जनवरी, 1991 से पहले तथा 31 दिसंबर, 2000 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं हैं. आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल परीक्षा पास होना चाहिए.

पुरुष आवेदक की लंबाई 5 फुट, 6 इंच (न्यूनतम) होनी चाहिए. लद्दाख रीजन तथा गोरखा समुदाय के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम लंबाई 5 फुट, 4 इंच निर्धारित की गई है.

महिला आवेदकों के लिए लंबाई 5 फुट, 2 इंच और लद्दाख रीजन के लिए 5 फुट तय की गई है.

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित तथा शारीरिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में (पुरुषों के लिए) 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनट, 30 सैकिंड में पूरा करना होगा और 20 पुशअप लगाने होंगे. 

महिला उम्मीदवार के लिए 1000 मीटर की दौड़ का समय 6 मिनट, 30 सैकिंड और 4 किलोग्राम के शॉटपुट (गोला फेंक) को 14.5 फुट दूरी पर फेंकना होगा.

शारीरिक दक्षता में चयनित उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के दौरान 2 घंटे में 100 प्रश्नों को हल करना होगा.