चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से कभी यह सवाल नहीं पूछना कि सीए की परीक्षा पास करने में उन्हें कितने अटेम्प्ट लगे हैं. टीवी शो के दौरान भरे हुए पैनल के बीच Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ये बात कही तो ठहाके लगने लगे. उन्होंने कहा कि नियम ये है कि पहला, महिलाओं से उनकी उम्र, दूसरा पुरुषों से उनकी कमाई और तीसरा CA लोगों से कितने अटेम्प्ट लगे?, ऐसा कभी नहीं पूछते, यह बड़ा क्राइम है, जिसके लिए कड़ी सजा मिल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी खुद एक क्वालिफाइड सीए और सीएस हैं. उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसमें उन्हें खुद ऐसे सवाल का सामना करना पड़ा था.

उन्होंने बताया कि वो कुछ दिनों पहले जयपुर गए हुए थे. सीएस स्टूडेंट्स का नेशनल कॉन्फ्रेंस था. ढाई हजार से ज्यादा बच्चे जुटे थे, हॉल एकदम पैक था. तभी उनसे किसी ने पूछ लिया कि "सर आपको सीए पास करने के लिए कितने अटेम्प्ट लगे?" सवाल आया ही था कि हॉल में हंसी गूंजने लगी, सीटियां बजने लगीं. 

शोर शांत होने पर उन्होंने जवाब दिया कि "महिलाओं से उनकी उम्र, पुरुषों से उनकी कमाई और CA लोगों से कितने अटेम्प्ट लगे, ये पूछना क्राइम है, गुनाह है." उन्होंने आगे कहा कि सीए बन गए ना? डिग्री हाथ में है ना, बस इतना काफी है.

उन्होंने यह भी कहा कि सीए प्रोफेशन में घुसना आसान है, लेकिन निकलना मुश्किल. डॉक्टर, इंजीनियरिंग जैसे पेशों में एंट्री मुश्किल है, लेकिन एग्जिट इसके मुकाबले आसान है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें