कॉरपोरेट टैक्स छूट से बाजार में आई बहार के बाद रोजगार सेक्टर से भी एक राहत भरी खबर आई है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सीजन (festive sales) की सेल शुरू होने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस सेल में करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-कॉमर्स सेक्टर की दो दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) का कहना है कि सरकार ने इकोनॉमी बूस्ट करने के लिए टैक्स छूट की जो डोज दी है उसका असर दिखाई देने लेगा है. लोगों की जेब में पैसा आएगा और वे इस त्योहारी सीजन में खुलकर खरीदारी करेंगे. 

अमेजन इंडिया (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी त्योहारी सेल पर कुल मिला कर लाखों लोगों को रोजगार (temporary jobs) उपलब्ध कराया है. अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ और फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ 29 सितंबर से शुरू होकर चार अक्टूबर तक चलेगी.

फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने अपनी ग्राहक सहायता, लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन में 50,000 से अधिक लोगों को सीधे रोजगार दिया है. फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसकी सेल के दौरान विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से पिछले साल के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत अधिक इनडायरेक्ट रोजगार पैदा होंगे. इस प्रकार सेल के दौरान उसके साथ काम कर रहे लोगों की संख्या साढ़े छह लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

उधर, अमेजन ने भी कहा कि उसने अपने सप्लाई सेंटर, सामान को छांटने वाले केंद्रों, डिलीवरी केंद्रों और सहयोगी नेटवर्क एवं ग्राहक देखभाल सेवा क्षेत्र में 90,000 लोगों को अस्थायी आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया है.

देश के खुदरा बाजार की तरह ऑनलाइन बाजार में भी सितंबर से नवंबर की अवधि में बिक्री में इजाफा देखा जाता है. इसकी प्रमुख वजह नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और गुरुपर्व जैसे प्रमुख त्यौहारों का इस दौरान पड़ना है. त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से भी बाजार में खरीद माहौल देखा जाता है.