AIIMS RECRUITMENT 2019 : देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में हिंदी ट्रांसलेटर बनने का मौका, ऐसे करें आवेदन
ऑल इंडिया मेडिकल ऑफ मेडिकल सांइसेस (AIIMS) रायपुर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की पोस्ट के लिये आवेदन मांगा है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 24 जून है.
ऑल इंडिया मेडिकल ऑफ मेडिकल सांइसेस (AIIMS) रायपुर में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर की पोस्ट के लिये आवेदन मांगा है. इस पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 24 जून है और आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है. यह ग्रुप-बी की जॉब है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
पे स्केल
एम्स में हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए चयनित उम्मीदवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबित वेतनमान दिया जाएगा. चयनित उम्मीदवार को 35400-112400 रुपये का पे स्केल दिया जाएगा.
योग्यता
एम्स रायपुर में हिंदी अनुवाद पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. और स्नातक स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी मुख्य विषय होना चाहिए. इसके अलावा मान्यताप्राप्त संस्थान से हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में डिप्लोपा धारक या हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में दो वर्ष का अनुभव रखने वाले को वरियता दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन
हिंदी ट्रांसलेटर पद के इच्छुक उम्मीदवार एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 24 जून तक किए जा सकते हैं. हिंदी ट्रांसलेटर पद के बारे में अधिक जानकारी aiimsraipur लिंक से डाउनलोड की जा सकती है.
आवेदन के साथ उम्मीदवार को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 1000 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे.