अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित होने जा रहा है. जिन छात्रों ने यह प्रवेश परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimimsexams.org चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही एम्स विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर देगा. प्रवेश परीक्षा के आधार पर कुल 1207 सीटें भरी जाएंगी. प्रवेश परीक्षा में देशभर से करीब 2 लाख छात्रों ने शिरकत की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एम्म में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए 25-26 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. एमबीबीएस में 1 अगस्त, 2019 से नई दिल्ली परिसर में कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद है.

एम्स में प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिल्ली समेत देशभर में फैले सभी 14 एम्स में आयोजित की गई थी. एम्स और जेआईपीएमईआर एमबीबीएस परीक्षाओं के लिए प्रवेश नीट परीक्षा के आधार पर नहीं किया जाता है. एम्स द्वारा कोई दंत या बीडीएस पाठ्यक्रम की पेशकश नहीं की जाती है. 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

AIIMS की आधिकारिक साइट aiimsexams.org पर क्लिक करें.

एम्स का आधिकारिक पेज आपके सामने खुल जाएगा. 

अब एकेडमिक कोर्स पर क्लिक करें.

अब पॉप-अप विंडो पर उपलब्ध परिणाम लिंक पर जाएं.

यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.

एमबीबीएस में एडमिशन का रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.

अपना रिजल्ट चेक करने के बाद रिजल्ट के पेज को डाउनलोड कर लें.

डाउनलोड किए रिजल्ट का एक प्रिंट ले लें.