AIIMS Delhi Recruitment 2023: एम्स दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट के 528 पदों पर होगी भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए 528 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 जून है.
AIIMS Delhi Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), दिल्ली में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए 528 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 जून है.
इन पदों पर होगी भर्ती इस भर्ती माध्यम से 528 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके जरिए सीनियर रेजिडेंट/डेमोंस्ट्रेटर के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. ये है पोस्ट की डीटेल- अनारक्षित-181 पोस्ट
- EWS- 26 पोस्ट
- ओबीसी-158 पोस्ट
- एससी-113 पोस्ट
- एसटी-50 पोस्ट
कौन कर सकता है अप्लाई
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र ज्यादा से ज्यादा 45 साल होनी चाहिए. इसमें कई वर्ग को उम्र में छूट भी दी जाएगी. जिसमें अधिकतम उम्र सीमा में एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी. वहीं जनरल कैटेगरी के दिव्यांग को 10 साल, ओबीसी को 13 और एससी/एसटी दिव्यांग को 15 साल की छूट मिलेगी. ये हैं महत्वपूर्ण डेट्स- 14 जून,2023- इस दिन से शुरू हुए हैं आवेदन.
- 28 जून, 2023- ये आवेदन की लास्ट डेट हैं.
- 15 जुलाई,2023- इस डेट को सीबीटी परीक्षा होगी.
- 21 जुलाई,2023 -इस डेट को सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट आएगा.
https://aiimsexams.ac.in/info/Recruitments_new.html ऐसे करें आवेदन
एम्स दिल्ली सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2023: कितनी मिलेगी सैलरी मेडिकल कैंडिडेट- अगर आपका सिलेक्शन मेडिकल कैंडिडेट के पोस्ट के लिए होता है तो आपको 18,750+6600 (Grade Pay)+NPA+अन्य अलाउंस दिया जाएगा. नॉन मेडिकल – अगर आपका सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए होता है तो आपको 56100/ रुपये सैलरी दी जाएगी. सीनियर डेमोंस्ट्रेटर- इस पोस्ट के लिए चयन होने के बाद आपको 12090 + 4200 (Grade Pay)+NPA+अन्य अलाउंस दिया जाएगा. इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन-- आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/info/Recruitments_new.html पर जाएं.
- होम पेज पर Recruitments सेलेक्ट करें.
- Recruitments में Senior Residents / Senior Demonstrators पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, उसमें new registration पर क्लिक करें.
- फॉर्म में सभी डीटेल्स भरें.
- इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है.
- सबसे लास्ट में फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें.
- फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.