Agnipath scheme Registration 2022: भारतीय वायु सेना (IAF) में नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. अग्निपथ योजना 2022 के माध्यम से भारतीय वायु सेना की भर्ती के लिए आज यानी शुक्रवार 24 जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में जो भी युवा इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जून से 5 जुलाई शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जबकि भर्ती की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 24 जुलाई से शुरू की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के लिए सीधे अपनी आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

अग्निपथ योजना के तहत मिलेगी नौकरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 14 जून 2022 को भारतीय सशस्त्र बलों में युवाओं को शामिल करने के लिए अग्निपथ योजना का समर्थन किया था. अग्निपथ योजना सेना, नौसेना और वायु सेना के तहत युवाओं की भर्तियां करने का काम करेगा. इस नौकरी को पाने के लिए युवाओं के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

जानें योग्यता

इच्छुक उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 वीं या मैट्रिक पासिंग सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट या 10 + 2 या समकक्ष मार्कशीट या 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और मैट्रिक की मार्कशीट या 2 साल की वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और नॉन-वोकेशनल की मार्कशीट होनी चाहिए.

आयु सीमा

इस नौकरी के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होना चाहिए.

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) -> एडाप्टेबिलिटी टेस्ट- I -> एडेप्टेबिलिटी टेस्ट- II और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय 250/- रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान भुगतान गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके या किसी भी एक्सिस बैंक शाखा में चालान भुगतान द्वारा किया जा सकता है.