देश के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की सैलरी जुलाई से बढ़ जाएगी. क्‍योंकि आज (31 जुलाई) लेबर डिपार्टमेंट ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AI-CPI) के आंकड़े जारी करेगा. 'जी बिजनेस' डिजिटल ने अपने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले यह एक्‍सक्‍लूसिव जानकारी दी थी कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो DA (महंगाई भत्‍ते) में जुलाई 2019 में इस बार 4 फीसदी बढ़ोतरी तय है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जी बिजनेस' डिजिटल को DA की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद (Allahabad) के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने महंगाई भत्‍ते का पूरा गणित समझाया, जिसके आधार पर मंथली DA कैलकुलेट होता है. देखें चार्ट

ऐसे कैलकुलेट होता है हर माह का DA

> जनवरी 2019 : AICPI-307

कुल 12 मंथ : 3557 (287+287+288+289+291+301+301+301+302+302+301+307=3557)

12 मंथ का एवरेज : 296.42 (3557/12)

पिछला एवरेज : 261.42

कुल : ((296.42-261.42)/261.42)*100=13.39

कुल DA: 13 प्रतिशत जनवरी 2019 में

> मई 2019 : AICPI-314

> कुल 12 मंथ : 3648 (291+301+301+301+302+302+301+307+307+309+312+314)

> 12 मंथ का एवरेज : 304.00 (3623/12)

> पिछली एवरेज : 16.29 (301.92-261.42) / 261.42) * 100

> अनुमानित DA : 16%

अभी सरकारी कर्मचारियों का DA 12 प्रतिशत है लेकिन मई 2019 तक के AICPI के आंकड़े के आधार पर यह बढ़कर 16 प्रतिशत बन रहा है. अगर जून में इस आंकड़े में कोई बदलाव नहीं होता है तो भी सरकारी कर्मचारी का DA 4 फीसदी बढ़ना तय है यानि यह 12 प्रतिशत से 16 प्रतिशत हो जाएगा. अगर जून में 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई तो यह 5 प्रतिशत हो जाएगा.

क्‍या कहते हैं AICPIN के आंकड़े

मंथ AICPIN DA%
जनवरी 307 13.39
फरवरी 307 14.02
मार्च 309 14.73
अप्रैल 312 15.49
मई 314 16.29
जून ? ?