7वां वेतन आयोग: इस राज्य के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, 5000 नौकरियों के लिए ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर वैकेंसी अगले महीने आने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस में सीधी भर्ती के तहत 5419 वेकैंसी निकली हैं. ये भर्तियां जेल वार्डर, फायरमैन और अन्य पदों पर होगी.
बेरोजगार युवकों की किस्मत खुलने वाली है. वर्दी की ख्वाहिश रखने वालों के सपनों को पंख लगेंगे. उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर वैकेंसी अगले महीने आने वाली है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस में सीधी भर्ती के तहत 5419 वेकैंसी निकली हैं. ये भर्तियां जेल वार्डर, फायरमैन और अन्य पदों पर होगी. सबसे ज्यादा भर्ती जेल वार्डर के पद पर होगी. विभाग इस पद पर 3638 भर्ती करेगा. जेल वार्डर के पद पर पुरुष और महिला दोनो की भर्ती होगी. इसमें पुरुषों के लिए 3012 पद हैं. जेल वार्डर पद पर भर्ती होने वालों को सातवें वेतन आयोग के लेवल-3 सैलरी 21700 रुपये से 69100 रुपये पे मैट्रिक्स के आधार पर मिलेगी.
महिलाओं की भी होगी भर्ती
वार्डर के लिए महिलाओं के 626 पद हैं. उम्र सीमा पुरुषों के लिए 18 से 22 वर्ष है जबकि महिलाओं के लिए 18 से 25 वर्ष है. फायरमैन पोस्ट के लिए 1679 वेकैंसी हैं. वहीं, कांस्टेबल पद पर 102 पद हैं. ये सभी भर्तियां उप्र कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में होगी.
7वां वेतन आयोग: लाखों कर्मचारियों को मिलेगा डबल तोहफा, DA के साथ बोनस का भी फायदा
ऑनलाइन देखें नोटिफिकेशन
भर्ती की विस्तृत जानकारी www.uppbpb.gov.in पर दी गई है. सरकार ने पहले फायरमैन पद के लिए विज्ञापन निकाला था. उसे निरस्त कर दिया गया है. अब दोबारा विज्ञापन निकलेगा. विभाग इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगेगा.
7वां वेतन आयोग : रेलवे ने ग्रुप C पदों के लिए मांगे आवेदन, 9 अक्टूबर तक करें अप्लाई
किस पद पर कितनी भर्ती
1. फायरमैन 1679
> जनरल : 841
> OBC : 453
> SC : 352
> ST : 33
2. कांस्टेबल 102
> जनरल : 51
> ओबीसी : 28
> Sc : 21
> St : 2
वेबसाइट लिंक : http://uppbpb.gov.in/notice/jail_vig_30.09.18.pdf
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ऑनलाइन परीक्षा का है खाका
यूपी पुलिस की परीक्षा ऑनलाइन कराने का खाका तैयार किया गया है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद फिजिकल टेस्ट होंगे.
7वें वेतन आयोग से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक जरूर करें.