7th Pay Commission : पुलिस में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान पुलिस में आपके लिए शानदार मौका है. राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल (Rajasthan Police Constable Recruitment 2019) के पद पर बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी (government job) के लिए वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 है. यानी आपके पास आवेदन करने के लिए सिर्फ 8 दिन का समय बकाया है. इस वैकेंसी में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5000 पदों पर निकली वैकेंसी

राजस्थान सरकार ने 5000 पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 

पद का नाम - पुलिस कॉन्स्टेबल

योग्यता

इस वैकेंसी में आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट होना जरुरी है. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और आठवीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

उम्र सीमा

इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तय की गई है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा 31 साल तय की गई है. 

पे स्केल 

इस वैकेंसी में उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल-5 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. बता दें कि यह सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं. 

परीक्षा फीस 

राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 400 रुपये जमा करानी होगी. इसके अलावा एससी, एसटी और 2.5 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले कैटेगरी के कैंडिडेट को 350 रुपये परीक्षा फीस जमा करानी होगी. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-क्योस्क या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिये कर सकते हैं. कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए http://police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 23 दिसंबर 2019

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 10 फरवरी 2020

लिखित परीक्षा की तारीख - फरवरी/मार्च 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

शारीरिक योग्यता 

पुरुष के लिए ऊंचाई - 168 सेंटीमीटर, महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर

पुरुषों के लिए सीना - बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 86 सेंटीमीटर

महिलाओं के लिए वजन - 47.5 किलोग्राम

पुरुषों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिलाओं को 5 किलोमीटर की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी.