7th pay commission: यूपीएससी (UPSC) में नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union public service commission) ने कुल 134 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इस वैकेंसी पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2020 है. उम्मीदवार 13 फरवरी से पहले आवेदन कर दें. यह सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

134 पदों पर निकली वैकेंसी

विभाग ने 134 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) की 44 वैकेंसी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट के लिए 1, असिस्टेंट लाइब्रेरी के लिए 1, असिस्टेंट इंजीनियर    के लिए 66, साइंटिस्ट-बी    के लिए 8, मेडिकल ऑफिसर के लिए 10, स्पेस्लिस्ट ग्रेड-III के लिए 4 वैकेंसी निकाली गई हैं. 

योग्यता

मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा एंथ्रोपोलॉजिस्ट के लिए आपके पास एंथ्रोपोलॉजिस्ट में मास्टर्स होना चाहिए. इसके अलावा असिस्टेंट लाइब्रेरी के लिए लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. बता दें कि इस वैकेंसी में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

आयु सीमा

इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा भी वैकेंसी के हिसाब से अलग-अलग है. 

सैलरी

इन सभी वैकेंसी में 7वीं सीपीसी के तहत आपको सैलरी दी जाएगी. बता दें कि पे-मैट्रिक्स लेवल-7, 10 और 12 के अनुरूप प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. 

एप्लिकेशन फीस

इस वैकेंसी में एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं है. यानी ये लोग फ्री में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. 

चेक करें ऑफिशियल साइट

इन पदों के अनुरूप योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in के जरिए आखिरी तारीख तक ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

सलेक्शन प्रोसेस 

इस वैकेंसी में सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, जो भी कैंडिडेट इस टेस्ट में पास हो जाते हैं. उन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.