7th pay commission: AIIMS में निकली वैकेंसी, अच्छी सैलरी के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं
AIIMS Bhubaneswar Recruitment: देशभर में फैली बीमारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सभी डॉक्टर्स लगे हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास एम्स भुवनेश्वर में नौकरी करने का मौका है.
AIIMS Bhubaneswar Recruitment: देशभर में फैली बीमारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सभी डॉक्टर्स लगे हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं तो आपके पास एम्स भुवनेश्वर में नौकरी करने का मौका है. भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने सीनियर डॉक्टर के पद पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत निकाली गई है.
20 मई तक कर सकते हैं आवेदन
योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी पर 20 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हो गई है. बता दें ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भुवनेश्वर ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के 84 खाली पदों को भरने के आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
अनुभव और आयु सीमा
इस वैकेंसी पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास एम.बी.बी.एस की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अनुभव होना भी जरूरी है. विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है. 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
लेवल 11 के तहत मिलेगी सैलरी
इस वैकेंसी के तहत चयनित उम्मीदवारों को 67700 प्रति माह का सैलरा दी जाएगी. ये सैलरी लेवल-11 के तहत दी जाएगी. ये वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत है. उम्मीदवार को आवेदन की अंतिम तारीख तक नोटिफिकेशन में दिए गए प्रारूप के आधार पर अप्लाई करना होगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस वैकेंसी का ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक https://aiimsbhubaneswar.nic.in/admin/Document/Notices/ROLLING%20ADVT417abb38-d6d9-4845-9c1a-e768c882f80b.pdf पर क्लिक कर सकते हैं.
अधिकारिक साइट
इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsbhubaneswar.nic.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.