7th pay commission today: हाईकोर्ट (HCRAJ) में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. यह सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत निकाली गई हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी. इस वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेवल 10 के तहत निकाली गई वैकेंसी

बता दें कि HCRAJ ने 434 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. यह सभी वैकेंसी स्टेनोग्रफर पद के लिए निकाली गई हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2020 तय की गई है. यह वैकेंसी लेवल 10 के तहत निकाली गई हैं. 

पद का नाम              

स्टेनोग्राफर (ग्रेड III)

पदों की संख्या        

434

पे-स्केल

इस वैकेंसी में सातवें वेतन आयोग के लेवल 10 के तहत सैलरी मिलेगा. आपको प्रति माह 33,800 रुपए से लेकर 1,06,700 रुपए तक मिलेगी. 

योग्यता

इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. इसके अलावा आपको टाइपिंग आना भी जरूरी है.

आवेदन शुल्क 

इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 650 रुपए आवेदन शुल्क के रुप में देने होंगे. इसके अलावा SC, ST और PWD के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए तय किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट, डेबिट और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 30 जनवरी 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 28 फरवरी 2020

शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 29 फरवरी 2020

ऐसे होगा चयन

बता दें कि इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का शॉर्टहैंड डिक्टेशन, ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट होगा. इस एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. 

यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj/ पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप https://hcraj.nic.in/hcraj/hcraj_admin/uploadfile/recruitment/Steno57.pdf इस लिंक को चेक कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

 

नौकरी करने का स्थान

इस वैकेंसी में जिन भी उम्मीदवारों का चयन होगा वह सभी लोग राजस्थान में नौकरी करेंगे.