रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस फोर्सेज में तैनात Single Fathers (एकल पिता) को अपने बच्‍चों की पढ़ाई के लिए चाइल्‍ड केयर लीव का बेनिफिट देने का प्रस्‍ताव मंजूर कर लिया है. पहले डिफेंस फोर्सेज में यह व्‍यवस्‍था लागू नहीं थी. सिर्फ महिला अफसरों को ही अपने बच्‍चों की पढ़ाई के लिए चाइल्‍ड केयर लीव (CCL) का बेनिफिट मिल रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

730 दिन की छुट्टी मिलेगी

रक्षा मंत्रालय ने केंद्र सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट (DoPT) के CCL का बेनिफिट अन्‍य अफसरों के लिए भी बढ़ाने के आदेश के बाद इसे डिफेंस फोर्सेज में लागू किया है. बीते साल दिसंबर में DoPT ने कहा था कि केंद्र सरकार में काम कर रहे सिंगल पैरेंट्स अपने बच्‍चों की पढ़ाई के लिए 730 दिन की छुट्टी ले सकते हैं. DoPT का सिंगल पैरेंट्स से मायने अविवाहित, विधवा या तलाकशुदा अभिभावक है.

महिला अफसरों को मिल रहा था बेनिफिट

महिला कर्मचारियों को अपने पूरे सेवाकाल में 2 साल या 730 दिनों के लिए CCL मिलती थी. इस दौरान उन्हें पूरी सैलरी मिलती थी. लेकिन अब यह सुविधा डिफेंस फोर्सेज के सिंगल पुरुष कर्मचारियों को भी मिला करेगी. ऐसे केंद्रीय कर्मचारी जिनके बच्चों की उम्र 18 साल से कम है, वे CCL फायदा उठा सकेंगे.

6 बार छुट्टी की छूट

वेतन आयोग सिफारिश के मुताबिक, सिंगल पुरुष कर्मचारी साल में 6 बार CCL ले सकेंगे. महिला कर्मचारियों को 3 बार में CCL लेने की छूट है. इसके तहत हर जनवरी और जुलाई के पहले 5 दिन की एडवांस लीव हरेक कैलेंडर वर्ष में उनकी छुट्टी के खाते में डाली जाएगी.

लंबे समय से चल रही थी मांग

CCL के लिए सिंगल पुरुष कर्मचारी भी लंबे समय से मांग कर रहे थे. सिंगल कर्मचारियों की मांग को देखते हुए छठे वेतन आयोग ने पुरुषों को भी CCL की सुविधा देने की सिफारिश की थी.