7th Pay Commission : इन कर्मचारियों ने मांगी वन पोस्ट वन सैलरी, बैठे हड़ताल पर
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी समान पद के हिसाब से अन्य कर्मचारियों की तरह समान वेतन मिलना चाहिए.
असम में नर्सिंग स्टाफ अघोषित हड़ताल पर चला गया है. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) और जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (JMCH) के कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी समान पद के हिसाब से अन्य कर्मचारियों की तरह समान वेतन मिलना चाहिए. मेडिकल कर्मचारियों की इस हड़ताल से सरकार के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है.
अस्पताल प्रशासन डैमेज कंट्रोल में लगा
जीएमसीएच के सुप्रीनटेंडेंट डॉ. आर तातुकदार के मुताबिक अस्पताल में नर्सिंग सर्विस को किसी भी तरह प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा. वहीं जेएमसीएच के पीआरओ डॉ. निलोतपल भट्टाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध स्टाफ को ड्यूटी पर बने रहने को कहा गया है. रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
अस्पताल में धरने पर बैठे कर्मचारी
नर्सिंग स्टाफ आल असम नर्स एसोसिएशन (AANA) के बैनर तले स्ट्राइक पर गया है. स्टाफ प्लेकार्ड और बैनर लेकर दोनों अस्पतालों में धरने पर बैठा है. उनकी मांग है कि राज्य सरकार वेतन विसंगति को दूर करे. हमें भी 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाए. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि हमने सरकार से कई बार यह मांग रखी है लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई. हमें सरकार से इस बारे में कोई सकारात्मक संकेत भी नहीं मिला है.
एजेंसी इनपुट के साथ