7th pay commission: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋषिकेश में प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकली हैं. संस्थान (AIIMS Rishikesh reruitment 2020) की ओर से इन पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की प्रक्रिया 29 फरवरी 2020 से शुरू होगी. एम्स में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और अतिरिक्त प्रोफेसर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकली हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों के नाम-

  • प्रोफेसर
  • एडिशन प्रोफेसर 
  • असोसिएट प्रोफेसर
  • असिस्टेंट प्रोफेसर

पदों की संख्या-

संस्थान की ओर से 164 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. 

जरूरी तारीखें-

  • इस वैकेंसी पर आवेदन करने की प्रक्रिया 29 फरवरी 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी.
  • इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2020 रात 23 बजकर 59 मिनट तक है. 

एप्लीकेशन फीस

  • इस वैकेंसी में जनरल और ओवीसी के मेल मैंबर्स को आवेदन फीस के रुप में 3000 रुपए देने होंगे.
  • इसके अलावा जनरल और ओवीसी फीमेल मैंबर्स को आवेदन फीस के रुप में 1000 रुपए देने होंगे. 
  • एससी, एसटी और ओपीएच कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को आवेदन फीस के रुप में 500 रुपए देने होंगे. 

पे-स्केल

  • इस वैकेंसी में प्रोफेसर को लेवल 14A के तहत हर महीने 168900-220400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. 
  • एडिशन प्रोफेसर को इस वैकेंसी में 13A के तहत हर महीने 148200-211400 रुपए तक सैलरी मिलेगी. 
  • एसोसिएट प्रोफेसर को लेवल 13A1 के तहत 138300 रुपए से लेकर 209200 रुपए तक सैलरी मिलेगी.
  • असिस्टेंटे प्रोफेसर को लेवल 12 के तहत 101500 रुपए से लेकर 167400 रुपए सैलरी मिलेगी. 

योग्यता

प्रोफेसर: एमडी या एमएस की हो. साथ ही  कम से कम 14 साल का अनुभव भी हो वे आवेदन कर सकते हैं.  एमसीएच अथवा डीएम किए उम्मीदवार जिनके पास 12 साल का अनुभव हो वे भी आवेदन कर सकते हैं.

एडिशनल प्रोफेसर: डीएम / एमसीएच करने के बाद विषय विशेष में कम से कम दस वर्षों  का होने पर  आवेदन कर सकते हैं. इसकी के साथ  एमसीएच अथवा डीएम करने के बाद आठ सालों का अनुभव होने पर आवेदन कर सकते हैं.

एसोसिएट प्रोफेसर: जिन उम्मीदवारों ने एमडी या एमएस की है, उनके पास कम से कम  06 साल का अनुभव भी हो वे आवेदन कर सकते हैं.  इसी के साथ 4 साल का अनुभव भी होना जरूरी  है.

असिस्टेंट प्रोफेसर: एम.डी या एमएस करने के बाद, जिन उम्मीदवारों के पास विषय विशेष में तीन सालों का अनुभव होना चाहिए. वह आवेदन कर सकते हैं.  एमसीएच अथवा डीएम करने के बाद एक साल का अनुभव होने पर आवेदन कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चेक करें ऑफिशियल साइट

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  aiimsrishikesh.edu.in. पर जाकर आवेदन कर कते हैं.  

इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए आप इस लिंक http://aiimsrishikesh.edu.in/recruitments/faculty%20_%20advt%20_%20aiims%20jammu%20_%20website.pdf पर क्लिक कर सकते हैं.