रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने SI की फाइनल मेरिट लिस्‍ट 2019 जारी कर दी है. जिन अभ्‍यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्‍ट रेलवे की वेबसाइट si.rpfonlinereg.org/meritlist पर देख सकते हैं. रेलवे ने फरवरी 2018 में यह वैकेंसी निकाली थी. अभ्‍यर्थियों से 1 जून से 30 जून 2018 के बीच आवेदन लिए गए थे. साथ ही 789 कॉन्‍स्‍टेबल ट्रेड्समैन का भी नतीजा जारी कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35400 रुपए बेसिक होगी

नोटिफिकेशन के मुताबिक चयनित अभ्‍यर्थी की भर्ती SI पद पर RPF और RPSF में होगी. उन्‍हें 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल 6 की सैलरी मिलेगी. लेवल 6 में न्‍यूनतम बेसिक पे 35400 रुपए और भत्‍ते शामिल हैं.

क्‍या मांगी थी शैक्षिक योग्यता

रेलवे ने कॉन्‍स्‍टेबल पद के लिए सबसे पहली योग्‍यता यह मांगी थी कि अभ्‍यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं या उसके समकक्ष शिक्षा. वहीं SI पद के लिए अभ्‍यर्थी के पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

परीक्षा कार्यक्रम

भर्ती प्रक्रिया में रेलवे ने कम्‍प्‍यूटर आधारित टेस्‍ट (CBT), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्‍ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्‍ट (PMT) और डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) रखा था. सीबीटी वाले अभ्‍यर्थियों को फीस में कुछ छूट भी दी गई थी.