केंद्र सरकार ने करोड़ों केंद्रीय व राज्‍य कर्मचारियों की नई पेंशन योजना (NPS) में अपना योगदान बढ़ा दिया है. सरकार ने इसे बढ़ाकर 10 प्रतिशत से 14 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. इसमें सरकारी कर्मचारियों का योगदान 10% ही रखा गया है. लेकिन सरकारी कर्मचारी इससे खुश नहीं हैं. वह पुरानी पेंशन योजना को ही बहाल कराने पर अड़े हुए हैं. इसे लेकर अलग-अलग राज्‍यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

29 अक्‍टूबर से निकाल रहे चेतना रथ यात्रा

यूपी में लाखों कर्मचारी 29 अक्‍टूबर 2018 से 'पुरानी पेंशन बचाओ-चेतना रथ यात्रा' निकाल रहे हैं. यह यात्रा 14 दिसंबर 2018 को पूरी होगी. इसके बाद 20 दिसंबर 2018 को यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा आंदोलन प्‍लान किया गया है. चेतना रथ यात्रा से जुड़े कर्मचारी नेताओं का कहना है कि राज्‍य सरकार अपने स्‍तर पर पुरानी पेंशन योजना को लागू कर सकती है. इसलिए हम बार-बार उससे यही मांग कर रहे हैं.

20 दिसंबर को लखनऊ में प्रदर्शन

कर्मचारी संगठन एस 4 के अध्‍यक्ष एसपी तिवारी ने जी बिजनेस डिजिटल को बताया कि सरकार उनकी मांग को अनसुना कर रही है. इसलिए यात्रा निकाली जा रही है और जिला मुख्‍यालयों में प्रदर्शन हो रहा है. इसके बाद 14 दिसंबर को यह यात्रा लखनऊ लौटेगी.

 

अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो फिर 20 दिसंबर 2018 को लाखों कर्मचारी लखनऊ में विशाल जनसभा कर सरकार तक अपनी मांग पहुंचाएंगे. संगठन के पदाधिकारी आरके वर्मा के मुताबिक एस4 से लगभए एक दर्जन कर्मचारी संगठन जुड़े हैं.