7th pay commission: 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, मिलेगी 25,000 से 81,000 तक सैलरी
7th Pay commission: भारतीय डाक विभाग (Karnataka Postal Circle Recruitment) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो गई है. विभाग ने जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट और पोस्ट मैन के पद के लिए आवेदन मांगे हैं.
7th Pay commission: भारतीय डाक विभाग (Karnataka Postal Circle Recruitment) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो गई है. विभाग ने जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट और पोस्ट मैन के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए आप विभाग की ऑफिशियल साइट (https://www.karnatakapost.gov.in/) पर भी विजिट कर सकते हैं. यह सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग के तहत निकाली गई हैं.
योग्यता-
इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए तीनों पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है-
- जूनियर अकाउंटेंट - इस वैकेंसी पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट - इस वैकेंसी के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
- पोस्टमैन - इसके अलावा पोस्टमैन की वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी हैं.
इतने पदों पर निकली वैकेंसी
विभाग ने जूनियर अकाउंटेंट के लिए 2 पद निकाले हैं. इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट के लिए 11 पद निकाले हैं. सॉर्टिंग असिस्टेंट के लिए 4 पद और डाकिया के लिए 27 पद निकाले हैं.
आयु सीमा
इन तीनों में से किसी भी पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तय की गई है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल है. ओबीसी कैंडिडेट के लिए आयु में तीन साल की छूट है. वहीं, एससी और एसटी के लिए 5 साल की छूट है.
सैलरी तीनों ही पदों के लिए अलग-अलग है-
जूनियर अकाउंटेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टल असिस्टेंट को लेवल 4 के तहत सैलरी दी जाएगी. इसमें कैंडिडेट को 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए तक मिलेंगे.
इसके अलावा पोस्ट मैन को लेवल 3 के तहत सैलरी दी जाएगी. इसमें 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी में जनरल और ओबीसी के लिए आवदेन शुल्क 200 रुपए है. इसके अलावा एससी-एसटी और भूतपूर्व सैनिक के लिए कोई भी शुल्क नहीं है.
ऐसे करें आवेदन
इस वैकेंसी पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 26 फरवरी तक का समय है. इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ अपने एप्लीकेशन लेटर को सभी डॉक्यूमेंट के साथ (सहायक निदेशक (आर&ई) 0/0 मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नाटक सर्कल बेंगलुरु -560001) इस पते पर भेज दें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार (https://www.karnatakapost.gov.in/download/Karnataka_Circle_Sports_Notification_dtd_17-01-2020.pdf) इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.