कोरोना वायरस महामारी के समय भारतीय रेल पूरे देश के लिए लाइफ लाइन बनकर काम कर रही है. लॉकडाउन के दौरान भी रेलवे आपको नौकरी का एक शानदार चांस दे रहा है. साउथ-ईस्ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway) ने पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical Posts) के लिए 103 पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने स्टाफ नर्स, ड्रेसर, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, एक्स-रे तकनीशियन और डायलीस तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर भर्ती अनुबंध के आधार (contractual basis) पर की जाएंगी. 

इन पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर स्थित केंद्रीय हॉस्पिटल में तैनात किया जाएगा. 

इन पदों के लिए 13 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. 

पदनाम                 पदों की संख्या

स्टाफ नर्स                     73

फार्मासिस्ट                    06

ड्रेसर                            06

लैब तकनीशियन            06   

एक्स-रे तकनीशिनयन      07

डायलीस तकनीशियन     05

इतना मिलेगा वेतन

स्टाफ नर्स- 44,900 रुपये/मासिक

फार्मासिस्ट- 29,200 रुपये/मासिक

ड्रेसर- 19,900 रुपये/मासिक

लैब तकनीशियन- 21,700 रुपये/मासिक

एक्स-रे तकनीशियन- 29,200 रुपये/मासिक

डायलीस तकनीशन- 29,200 रुपये/मासिक

पद नाम      आयु सीमा (न्यूनतम-अधिकतम)

स्टाफ नर्स- 20-40 वर्ष

फार्मासिस्ट- 20-33 वर्ष

ड्रेसर- 18-33 वर्ष

लैब तकनीशिनय- 18-33 वर्ष

एक्स-रे तकनीशियन- 19-33 वर्ष

डायलीस तकनीशियन- 20-33 वर्ष

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन वॉक-इन- इंटरव्यू (walk-in-interview) के आधार पर किया जाएगा. लॉकडाउन के चलते इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स का समय पर पहुंचना संभव है उनका सीधे इंटरव्यू लिया जाएगा. 

इंटरव्यू के लिए समय और स्थान की सूचना उम्मीदवार के फोन नंबर या ई-मेल पर दी जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे लिंक से हासिल कर सकते हैं या फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.