7th Pay commission: मिनिस्टरी ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं तो आज ही आवेदन कर दें. यह सभी वैकेंसी अलग-अलग शहरों के लिए हैं. सरकार ने एम्स में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योग्यता-

इस पद पर अप्लाई करने के लिए आपके पास पब्लिक हेल्थ और सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए. 

अगर आपके पास टीचिंग और रीसर्च का एक्सपीरिंयस है तो वह कम से कम दस साल का होना चाहिए.

आपके पास 25 सालों का इस फील्ड का अनुभव भी होना चाहिए.

इस पद के लिए आवेदन करने वालों की अधिकतम उम्र सीमा 67 साल है.

इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार प्रतिमाह 1,82,1200 से लेकर 2,24,100 रुपए होगा.

कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर मिलेगी नौकरी

आपको बता दें कि यह पोस्ट कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है. इस नौकरी की समयसीमा कम से कम 5 साल है और इसको बढ़ाकर 7 साल तक भी किया जा सकता है. इसके अलावा एक साल का प्रोवेशन पीरियड भी होगा. अगर आप इस नौकरी को अपने योग्य मानते तो आज ही अप्लाई कर दें. 

चेक कर लें आखिरी तारीख

इस पोस्ट पर आवेदन करने की आखिरी तारीख विज्ञापन के 45 दिन बाद होगी. इस नौकरी का विज्ञापन 22 नवंबर 2019 को छापा गया था, जिसके कारण इसकी आखिरी तारीख 6 जनवरी 2020 होगी.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आपको मिनिस्टरी ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की अधिकारिक वेबसाइट (https://mohfw.gov.in/) पर जाना होगा. यहां जाने के बाद आपको वैकेंसी का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें क्लिक करके आप सभी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की अधिकारिक वेबसाइट (http://pmssy-mohfw.nic.in) पर भी जानकारी ले सकते हैं.