7th pay commission: सरकारी नौकरी (Government job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पोस्ट ऑफिस (India Post Office) में नौकरी करने का शानदार मौका है. इंडिया पोस्ट ऑफिस (India Post Office) में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए 29 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत निकाली गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

8 पदों के लिए निकाली वैकेंसी

इंडिया पोस्ट को कुशल कारीगरों की जरूरत है. इसके लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं. पोस्ट ऑफिस ने इस वैकेंसी के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 8 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. 

इन पदों पर निकाली वैकेंसी

मोटर व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर, टिनस्मिथ और टायरमैन पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. 

योग्यता

बता दें कि इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही टेक्निकल डिग्री होना भी जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.

सैलरी

सातवें वेतन आयोग के तहत इस वैकेंसी में आपको लेवल-2 के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19900 रुपए सैलरी मिलेगी. 

डीएल होना जरूरी

नोटिफिकेशन के मुताबिक, मैकेनिक (मोटर वाहन) पद के लिए अगर आप आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है, जिन लोगों के पास डीएल नहीं है वह इस वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. 

आयु सीमा

इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तय की गई है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 साल है. इसके अलावा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में 05 साल तक की छूट दी जाएगी और ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट दी जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (https://drive.google.com/file/d/1pJzBF3LBRwiwLzw3nRAFvktHOAp8xcmr/view) के लिकं को क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप विभाग की अधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं.