7th pay commission: इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, ₹56100/- है पे स्केल
7th pay commission: सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक सैलरी और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी.
7th pay commission: इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) से अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए अभी अच्छा मौका है. दरअसल, Indian Coast Guard ने असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant, General Duty) के पद पर वैकैंसी निकाली है. यह स्पेशल रिक्रूटमेंट एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए निकाली गई है. यह इस वर्ग में सिर्फ पुरुषों के लिए एक स्पेशल रिक्रूटमेंट है. सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक सैलरी और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी. अगर आप इस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 15 फरवरी तक इस पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी की खास बातें
पद का नाम - असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी), सिर्फ एससी-एसटी के पुरुष कैंडिडेट के लिए
योग्यता - 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन (गणित और फिजिक्स के साथ)
खाली सीटों की संख्या - 25
पे स्केल - 56100/- रुपये (लेवल-10)
उम्रसीमा - 21 से 30 साल (जन्मतिथि 01 जुलाई 1990 से 30 जून 1999 के बीच हो)
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 9 फरवरी 2020 से शुरू
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 15 फरवरी 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख - 25 फरवरी 2020
कैंडिडेट को इस पद के लिए अप्लाई करने में कोई परीक्षा फीस नहीं देनी है. कैंडिडेट के पास मैथमेटिक्स और फिजिक्स विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री मिनिमम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए. कैंडिडेट का सलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग, प्रीलिमिनरी सलेक्शन और फाइनल सलेक्शन के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट ज्यादा जानकारी के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
किसके लिए कितनी सीटें
इंडियन कोस्ट गार्ड की इस वैकेंसी में एससी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 13 सीटें हैं, जबकि एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए 12 सीटें हैं. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लिंक 9 फरवरी 2020 से ओपन होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
शारीरिक योग्यता
ऊंचाई - 157 सेंटीमीटर (कम से कम)
वजन - उम्र और ऊंचाई के स्टैंडर्ड के मुताबिक
सीना - मिनिमम 5 सेंटीमीटर फुलाना होगा
आंखों की साइट - 6/6 6/9 - Uncorrected without Glass, 6/6 6/6 - Corrected with Glass.