7th Pay Commission के तहत हुई 1800 कर्मचारियों की भर्ती, जल्द मिलेगी नियुक्ति
भारतीय रेलवे (Indian Raiway) के दिल्ली डिवीजन में 7th Pay Commission के तहत लगभग 1800 कर्मचारी की भर्ती हुई हुई है. इनमें से 100 उम्मीदवारों के पोस्टिंग के आदेश सोमवार 19.08.2019 को जारी कर दिए गए है.
भारतीय रेलवे (Indian Raiway) के दिल्ली डिवीजन में 7th Pay Commission के तहत लगभग 1800 कर्मचारी की भर्ती हुई हुई है. इनमें से 100 उम्मीदवारों के पोस्टिंग के आदेश सोमवार 19.08.2019 को जारी कर दिए गए है.
डॉक्यूमेंट की जांच की गई
पोस्टिंग के आदेश जारी करने के पहले भर्ती हुए उम्मीदवारों के सभी कागजों की जांच कर उनका सर्विस रिकॉर्ड तैयार किया गया. साथ ही उनके सभी डॉक्यूमेंट की जांच, एस-1 फॉर्म/पी.आर.ए.एन. (PRAN) फॉर्म, बायो डाटा आदि जमा करने की फॉरमेलिटी पूरी की गई.
जल्द होगी सभी की पोस्टिंग
इस मौके पर रेलवे के दिल्ली मंडल के प्रबंधक एस.सी.जैन ने कहा कि दिल्ली मंडल भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा मंडल है. जल्द ही सभी 1800 कर्मचारियों की पोस्टिंग के आदेश जारी हो जाएंगे. इन कर्मचारियों के आने से डिवीजन की कार्यक्षमता पहले से बेहतर हो जाएगी.
नए भर्ती हुए कर्मचारियों का हुआ स्वागत
दिल्ली डिवीजन में नए भर्ती हुए कर्मचारियों के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ADRM विकास पुरवार ने की. इस मौके पर मंडल के मुख्य कार्मिक अधिकारी देवेंद्र कुमार ने नए भर्ती हुए कर्मचारियों को अप्वाइंटमेंट की फॉरमेलिटीज के बारे में बताया.