Railway में नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी तो आया शानदार मौका, जल्द करें आवेदन
जो युवा रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D) के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. West Central Railway ने स्काउट और गाइड कोटा के तहत ये भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 10 दिसम्बर 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो युवा रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी (Group C) और ग्रुप डी (Group D) के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. West Central Railway ने स्काउट और गाइड कोटा के तहत ये भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 10 दिसम्बर 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन किया जा सकेगा आवेदन
रेलवे की ओर निकाली गई इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस भर्ती के तहत स्काउट और गाइट कोटा में कुल 08 पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती में Group ‘C’ लेवल - 2 (7th Central Pay Commission (CPC) के तहत दो पदों पर भर्ती होनी है वहीं Group ‘D’ लेवल-1 के तहत कुल 06 पदों पर भर्ती होनी है. ग्रुप डी के दो पद जबलपुर मंडल के दो पद भोपाल मंडल के हैं और दो पद कोटा मंडल के हैं.
ये होनी चाहिए योग्यता
Group ‘C’ लेवल - 2 के तहत भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 में कम से कम 50 फीसदी नम्बर होने आवश्यक हैं. SC/ST/Ex-servicemen/Persons with Disabilities (PWD) के तहत आने वाले उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं हैं.
इस बात का रखें ध्यान
जिन उम्मीदवारों को क्लर्क और टाइपिस्ट के तौर पर चुना जाएगा उनके लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग अंग्रेजी में और 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग हिन्दी में आना अनिवार्य है. वहीं जिन उम्मीदवारों का चयन तकनीकी पदों के लिए होगा उनके लिए हाई स्कूल के साथ ही ITI या किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से सर्टिफिकेट होना चाहिए.